राजनांदगांव

ऑपरेशन सिंदूर व सेना के पराक्रम का मनाया जश्न, निकाली तिरंगा यात्रा
18-May-2025 9:27 PM
ऑपरेशन सिंदूर व सेना के पराक्रम का मनाया जश्न, निकाली तिरंगा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 18 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के पराक्रम को लेकर कल नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सेना के पराक्रम का नगर में जष्न मनाया गया। तिरंगा यात्रा में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शनिवार को नगर पंचायत अंबागढ चौकी द्वारा नगरीय निकाय मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालस से प्रारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य मार्ग डॉ आम्बेडकर चौक, गुप्ता चौक, बजरंग चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, पटेल पारा, लिंक कोर्ट, शंकर पारा, कुम्हार पारा होते हुए बस स्टैंड में आकर समाप्त हुई।

तिरंगा यात्रा की अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं नगर के पार्शदगण कर रहे थे। हाथो में तिरंगा लेकर निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में पुरे रास्ते भर भारत माता एवं तिरंगे झंडे की जय के साथ वंदे मातरम एवं भारतीय सेना के पराक्रम के लिए जिंदाबाद के नारे भी लगे। तिरंगा यात्रा जिन जिन स्थानो से गुजरी स्थानीय नागरिकों ने इसका स्वागत किया एवं यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  तिरंगा यात्रा में उपयंत्री हरिशंकर वर्मा, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, पार्षद मुकेश सिन्हा, दिलीप कुंभकार, ईश्वरी ध्रुवे, खेदीबाई अमिला, काशीराम निषाद, उशा यादव, जलील अहमद रब्बानी, रामसाय पटेल, लोकेश सलामे, रेहाना बेगम, शोभा भोयर, उर्मिला पटेल, भानबाई, जोतकुंवर पटेल, लोकेष सलामे, रामकुमार देवागन, सिद्धार्थ देवांगन सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के कर्मचारीगण, स्वच्छता दीदी एवं स्वंय सहायता समूह से जुड़ी माताए एवं बहने शामिल हुर्इं।

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल ने मानिकपुरी तिरंगा यात्रा के दौरान बस स्टैंड में हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना में जिन निर्दोष पर्यटकों की शहादत हुई, उसका बदला हमारी सेना ने ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को हमारी सेना ने करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना के पराक्रम से आज एक बार फिर हर भारतवासी का सीना चौड़ा हो गया है।

 नगर अध्यक्ष ने कहा कि आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने एैसा जवाब दिया है की आज पाकिसतान को विश्व पटल पर अपने हरकतो से शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।


अन्य पोस्ट