राजनांदगांव

बड़े भाई की हत्या कर फरार आरोपी पकड़ाया
18-May-2025 9:25 PM
बड़े भाई की हत्या कर फरार आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 मई। खैरागढ़ ब्लॉक के रेंगाकठेरा में बड़े भाई की हत्या के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वारदात के बाद से छुपता फिर रहा था। पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी को धरदबोचा।

घटना शुक्रवार की रात की है। रात में खाना खाने के दौरान मृतक और आरोपी में विवाद हुआ। सनक में आकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार रेंगाकठेरा गांव में शुक्रवार देेर रात को राकेश मंडावी का अपने बड़े भाई से प्रदीप मंडावी से खाना खाने के दौरान वैवाहिक मामलों को लेकर विवाद शुरू हुआ।

बताया जाता है कि छोटा भाई राकेश मंडावी अपने विवाह को लेकर बड़े भाई से नाराज था। दोनों में इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया। आपसी विवाद बढऩे के बीच छोटे भाई ने एक मजबूत बल्ली से बड़े भाई पर कातिलाना हमला कर दिया। बल्ली के प्रहार से प्रदीप मौके पर ही ढेर हो गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस घर पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए पतासाजी शुरू की। बताया  जाता है कि आरोपी को एक गांव से पकड़ा गया। गांव में घटना की वजह से मातम पसर गया।


अन्य पोस्ट