राजनांदगांव

यू-ट्यूब पर केबल काटने का सीखा था तरीका
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई। रेल्वे पटरी पर ओएचई केबल चोरी करने व चोरी का कापर खरीदने वाले आरोपियों को रेल सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि आरोपियों ने यू-ट्यूब पर केबल काटने का तरीका सीखा है। आरोपियों द्वारा रेल्वे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में रेकी कर केबल चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
आरोपियों से चोरी की गई ओएचई वायर एवं बर्तन विक्रेता से 10 किलो कॉपर का वायर जब्त किया गया। जब्त वायर की कीमत 25 हजार 285 रुपए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। बताया गया कि आरोपी आदतन बदमाश हैं। उनके विरूद्ध हत्या व चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को परमालकसा-मुढ़ीपार के मध्य 35 मीटर ओएचई अर्थिक केबल वायर को काटकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर से सूचना प्राप्त हुआ जिस संबंध में ओ एच ई विभाग के द्वारा एक लिखित मेंमो रिपोर्ट रेल सुरक्षा बल पोस्ट थाना राजनांदगांव में प्राप्त हुआ जिस पर रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम धारा 3एद्ध का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश पर पोस्ट प्रभारी राजनांदगांव निरीक्षक तरुणा साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपीगणों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए टॉस्क टीम तैयार किया गया ।
घटनास्थल के आसपास निरीक्षण कर आसपास घूमने फिरने वाले व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर मुखबिर के बताएं हुलिए के आधार पर अलग-अलग स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो आरोपी की पहचान की गई जो अपने पास बैग रखे हुए थे जिसमें वायर जैसा सामान दिखाई दे रहा था पहचान को पुख्ता करने व आने.जाने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी को चेक करने पर दोनों आरोपी का नाम राजकुमार उर्फ काका पिता पंचराम विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष साकिन हवास पर वार्ड नंबर 15 थाना सकरी जिला बिलासपुर व मुकेश कुमार डहरिया उर्फ सनी पिता आसाराम डहरिया उम्र 27 वर्ष निवासी अमेरी सतनाम नगर थाना सकरी जिला बिलासपुर का होना पाया गया, जिन्हें रसमडा एसएसपी में घेरबन्दी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश डहरिया ने बताया की रेलवे के ओ एच ई वायर को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं वायर के अंदर जो कॉपर था उसे बर्तन दुकान में कॉपर खरीदने वाले के पास राजनांदगांव में बेच दिए हैं इसके पूर्व भी हम लोग दिनांक 4 अप्रैल को परमालकसा मुड़ीपार के बीच 20 मीटर सिग्नल वायर को चोरी किए थे तथा दिनांक 16 मई को भी हम दोनों रसमड़ा के पास 36 मीटर ओ एच ई केबल वायर को भी चोरी किए है जिसे अपने बैग में रखे है और पूर्व में जो सिग्नल वायर व ओ एच ई केबल चोरी किए थे उसके कापर को बर्तन दुकान राजनांदगांव में बेच दिए है। आरोपी के बयान के आधार पर राजनादगांव में गुड़ाखू लाइन स्थित श्री बर्तन दुकान के संचालक विवेक वर्मा पिता ललित वर्मा उम्र 41 वर्ष साकिन तुलसीपुर थाना राजनांदगांव के दबिश देकर चोरी के केबल वायर व कापर को जप्त कर लिया गया है तीनों आरोपी गणों के द्वारा अपराध कबूल करने व चोरी गए केबल वायर जब्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया। न्यायालय से आरोपीगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त केंद्रीय जेल रायपुर में दाखिल किया गया।
आरोपी चोरी के आदतन अपराधी हैं, जो बिलासपुर से ट्रेन के माध्यम से दुर्ग तक आते थे उसके बाद लोकल ट्रेन से छोटे-छोटे स्टेशनों में उतरकर स्टेशन के आउटर क्षेत्र व सुनसान वाली जगह को चिन्हित कर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
आरोपी मुकेश डहरिया ने बताया कि मोबाइल में यूट्यूब के माध्यम से रेलवे लाइन स्थित ओ एच ई अर्थिंग वायर काटने का तरीका सीखा है जिसके कारण वह अपने साथी के साथ रेलवे के केबल वायर को काट कर चोरी की घटना कारित करता था। रेलवे के सभी विभागों को मिलाकर कुल दोनों आरोपियों के द्वारा राजनांदगांव क्षेत्राधिकार का कुल 91 मीटर केबल वायर को काटा गया है।