राजनांदगांव
बेलगांव में समाधान शिविर
17-May-2025 5:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत गुरुवार को जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई की।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई। शिविर में ग्राम पंचायत बेलगांव, ठाकुरटोला को, कोलेन्द्रा, नागतर्रा, घुसेरा, हरनसिंधी, अछोली, करवारी, माड़ीतराई, जटकन्हार, पलान्दुर, कुसमी, छीपा, कोलिहापुरी छी के ग्रामीणों से प्राप्त मांगों एवं शिकायतों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


