राजनांदगांव

विभिन्न योजनाओं से 56 ग्रामीणजन हुए लाभान्वित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई । जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत गुरुवार को जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत मोहभट्टा में समाधान शिविर आयोजित किया गया। मोहभट्टामें आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 2126 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। मोहभट्टा में आयोजित समाधान शिविर में 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 5 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 27 हितग्राहियों को राशन कार्ड 5 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 2 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, 2 वरिष्ठ नागरिक को वय वंदन कार्ड, 2 हितग्राही को सुपोषण आहार, 5 महिलाओं को पेंशन स्वीकृति, 5 हितग्राहियों को शौचालय स्वीकृति आदेश प्रदाय किया गया।
समाधान शिविर में जिला पंचायत की अध्यक्ष नम्रता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व सुशासन तिहार आयोजित कर ग्रामीणों के सपने को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। शासन प्रशासन जनता के बीच पहुंचकर उनकी अनेक समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही निराकरण करने की दिशा में सार्थक कार्रवाई कर रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत सभी तरह की समस्याओं का निदान एक ही मंच पर किया जा रहा है। समाधान शिविर में कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदनों का वास्तविक निराकरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लखन कलामे, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, जनपद पंचायत मोहला सीईओ केशवरी देवांगन सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।