राजनांदगांव

जिले के स्काउटर-गाइडर हिमालय वुड बैज कोर्स में हुए शामिल
17-May-2025 5:09 PM
जिले के स्काउटर-गाइडर हिमालय वुड बैज कोर्स में हुए शामिल

राजनांदगांव, 17 मई। राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार यूनिट लीडर का सर्वोच्च प्रशिक्षण हिमालय वुड बैज कोर्स का आयोजन आधार शिला न्यू सैनिक स्कूल बिलासपुर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में राजनांदगांव जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव से टोमन पटेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव विचारपुर डोंगरगांव से नरेन्द्र धमगेश्वर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महरूम से दाताराम निषाद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलिनबाधा छुरिया से तुलसीराम साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरूटोला छुरिया से नीलकंठ धुर्वे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे छुरिया से डेहर साहू, शामिल हुए। शिविर में प्रतिज्ञा नियम झण्डा गीत, राष्ट्रगान, ध्वजारोहण, प्रार्थना, शिविर ज्वाल गांठे, लेसिंग, यूनिफार्म, पयोनियरिंग, बैक वुड मैन कुकिंग, प्रवेश से राष्ट्रपति अवार्ड के पाठ्यक्रम की जानकारी स्काउटिंग का इतिहास, वुड बैज स्टोरी का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट