राजनांदगांव

छेडख़ानी कर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
17-May-2025 4:56 PM
छेडख़ानी कर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
पीडि़ता के साथ छेडख़ानी कर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता तुमड़ीबोड क्षेत्र के एक होटल में सो रही थी कि 15 मई को रात्रि करीबन 2.30 बजे ग्राम आलीखूंटा का राजू साहू पहुंचा और गलत नियत से पीडि़ता से छेडख़ानी और गलत संबंध बनाने बोलने लगा, मना करने पर आरोपी गुस्से में आकर पास में रखे बड़ा वजनी पत्थर को उठाकर जान से मारने की नियत से पीडि़ता के सिर में मार दिया। जिससे उसे गंभीर चोंट आने से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड़्री में भर्ती कराया गया।
 

रिपोर्ट पर अपराध धारा 79, 109 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया है। पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कार्रवाई करते आरोपी का पतातलाश कर आरोपी राजू साहू 50 वर्ष निवासी ग्राम आलीखुंटा कंवर वार्ड नं. 12 पुलिस चौकी तुमडीबोड को उसके ग्राम आलीखुंटा से चौकी तुमडीबोड अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को 15 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट