राजनांदगांव

कार से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते दो पकड़ाए
17-May-2025 4:53 PM
कार से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते दो पकड़ाए

पनियाजोब रेल्वे फाटक में पुलिस ने दी दबिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
कार की डिक्की में छिपाकर कच्ची देशी महुआ शराब परिवहन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 2 नग मोबाइल और 7 जरीकेन डिब्बा कच्ची देशी महुआ शराब को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार बोरतलाव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार के निर्देश पर शराब तस्करी रोकने 15 मई को ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पनियाजोब रेल्वे फाटक के रास्ते से होकर अंडी-ठाकुरटोला की ओर एक सफेद रंग की होंडाई कार के पीछे में छिपाकर रखे कच्ची देशी महुआ शराब 7 प्लास्टिक जरीकेन डिब्बा में 60 बल्क लीटर किमती 12000 को परिवहन कर रहे है।
 

सूचना पर घेराबंदी कर सफेद रंग की कार को पकडक़र चालक एवं उसमें बैठे व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर अपना नाम दूजलाल कुंजाम 35 वर्ष एवं टिकेश कुमार धुर्वे 28 साल निवासी ग्राम बरनाराकला बोरतलाव का होना बताया। सफेद रंग की कार को चेक करने पर पीछे डिक्की में छिपाकर रखे 7 प्लास्टिक जरिकेन में 60 बल्क लीटर कच्ची देशी महुआ शराब कीमती 12 हजार रुपए एवं आरोपियों की तलाशी लेने पर दो नग मोबाइल कीमती 10 हजार व घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कार कीमती 3 लाख रुपए जुमला कीमती 3 लाख 22 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बोरतलाव में अपराध क्र. 24/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।


अन्य पोस्ट