राजनांदगांव

अपहरण कर स्कूल जा रही युवती से जबर्दस्ती की शादी?
17-May-2025 3:27 PM
अपहरण कर स्कूल जा रही युवती से जबर्दस्ती की शादी?

 शिकायत पर कार्रवाई में देरी से भडक़ी पूर्व विधायक पहुंचीं पीडि़ता संग एसपी कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। डोंगरगांव इलाके में एक युवती का अपहरण कर जबर्दस्ती विवाह करने की कोशिश का मामला सामने आया है। युवती एक निजी स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। शुक्रवार सुबह युवती का स्कूल जाने के दौरान एक कार में सवार आरोपी ने कुछ साथियों संग अपहरण किया। बाद में उससे विवाह करने दबाव बनाया। दबाव के चलते युवती को शादी करना पड़ा। बताया गया कि आरोपी राजनांदगांव शहर के नजदीक भर्रेगांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए गांव से निकली और इस बीच गांव के मोड़ में पहले से खड़े कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के पश्चात आरोपी अनूप चंद्राकर ने जबर्दस्ती विवाह किया। किसी तरह युवती आरोपी को चकमा देकर फरार हो गई। परिजनों के साथ युवती जब डोंगरगांव थाना में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिससे नाराज खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू ने शनिवार को एसपी कार्यालय में धावा बोल दिया। उनका आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के पश्चात मामले में गंभीरता नहीं बरती। जिसके चलते आरोपी फरार हो गया।

पूर्व विधायक का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को टालने की कोशिश की है। वहीं पूर्व विधायक ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। वहीं पुलिस का रवैया भी महिला विरोधी है।

इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। युवती को सुरक्षित बरामद किया गया है। उनका कहना है कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम भेजी गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने दबावपूर्वक पहले युवती का अपहरण किया और उसके बाद शादी करने के लिए उसे दुल्हन के पोशाक पहनाकर सात फेरे भी लिए। युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। आरोपी ने जिस तरह से युवती का बेखौफ तरीके से अपहरण किया और उसके बाद शादी करने की कोशिश की। पूर्व विधायक छन्नी साहू ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


अन्य पोस्ट