राजनांदगांव

बिजली कटौती समय में रमन ने कराया बदलाव
15-May-2025 2:57 PM
बिजली कटौती समय में   रमन ने कराया बदलाव

राजनांदगांव, 15 मई।  विद्युत मंडल द्वारा वर्षा के पूर्व रखरखाव के लिए विद्युत कटौती का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक का आह्वान किया गया था, जिस पर शहर के कई लोगों ने आपत्ति की। इस परेशानी से राहत दिलाने विद्युत सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य रूपचंद भीमनानी ने इस विषय पर विस अध्यक्ष व राजनंदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह से वार्तालाप किया। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते डॉ. सिंह ने बिजली कटौती के समय को गलत बताया और समय का परिवर्तन करने का अधिकारियों को निर्देशित किया। अब शहर के सभी वार्डों में सुबह क्रमश: 7.30 से 12 बजे तक मेन्टेनेंस के लिए विद्युत प्रवाह बंद रखा जाएगा।

 डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की पहल पर हुए समय परिवर्तन पर सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों ने स्वागत किया।


अन्य पोस्ट