राजनांदगांव

उपायुक्त के आदेश के बाद भी नहीं हटाए जा रहे दोषी - गुरभेज
15-May-2025 2:57 PM
उपायुक्त के आदेश के बाद भी नहीं हटाए जा रहे दोषी - गुरभेज

 शराब दुकान के सुपरवाईजरों पर  तत्काल कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मई। उडऩदस्ता की कार्रवाई में सरकारी शराब दुकान में ओवर रेट पर शराब बेचते पाए गए प्लेसमेंट कर्मियों को तत्काल हटाने की मांग युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखीजा ने की है। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर धनपत ध्रुव और चंद्रशेखर भट्ट को अब तक हटाया नहीं गया है। जबकि आबकारी उपायुक्त से उन्हें हटाकर ब्लैक लिस्ट करने का आदेश भी जारी हो चुका है।

 

युकां नेता ने कहा कि आबकारी का यह रवैया शराब के अवैध कारोबार को पोषित करने वाला मालूम होता है। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी दोषी सुपरवाईजरों को नहीं हटाया जा रहा है। जबकि यह कार्रवाई तत्काल की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा किए न सिर्फ  ये आरोपित शराब से अवैध पैसे जुटा रहे थे, बल्कि यह इस अपराध को छिपाने के लिए अलग-अलग पैंतरों का भी इस्तेमाल कर रहे थे। यह कोई बड़ी बात नहीं है कि विभागीय अधिकारी भी इस गोरखधंधे में उनके साथ शामिल हों।

माखीजा ने कहा कि इस पूरे मामले में सुरपरवाईजरों का बयान दर्ज कर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ  भी जांच की जाए। यह एक गंभीर प्रकरण है, जहां अवैध कमाई में पूरा महकमा शामिल नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी संस्कारधानी को बीते एक साल में ही अवैध शराब का गढ़ बना दिया गया है। धार्मिक स्थल, स्कूलों और घनी बसाहटों के आसपास शराब बेची जा रही है।


अन्य पोस्ट