राजनांदगांव

मानव मंदिर चौक पर पुतला दहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में चले ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर मप्र के मंत्री विजय शाह द्वारा अभद्र टिप्पणी पर शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने 14 मई को मानव मंदिर चौक पर पुतला दहन कर विरोध जताया।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में मानव मंदिर चौक पर भाजपा के मंत्री व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़ी-बड़ी बात कर देश की रक्षा करने की बात कहते हैं। वहीं उन्हें के पार्टी के नेता व मप्र के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के उपर अभद्र टिप्पणी कर देश को शर्मसार किया है। देश की सेना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। कांग्रेस इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। जिसको लेकर बुधवार को पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन में धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, महेन्द्र यादव, हेमा देशमुख, थानेश्वर पाटिला, विवेक वासनिक, मन्ना यादव, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, हनी ग्रेवाल, आसिफ अली, उपस्थित थे।