राजनांदगांव

कमला कॉलेज शिविर में योजनाओं का दिया लाभ
15-May-2025 2:53 PM
कमला कॉलेज शिविर में योजनाओं का दिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत निगम सीमाक्षेत्र में प्रथम चरण के तहत आयोजित शिविर में शिकायतों एवं मांगों संबंधित प्राप्त आवेदनों का समाधान कर उन्हें जानकारी देने वार्डों के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर प्राप्त आवेदनों का समाधान बता रहे है तथा नए आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे है। इसके अलावा हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। शिविर में महापौर, निगम अध्यक्ष, आयुक्त सहित पार्षद उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने वार्डवासियों को प्रेरित कर रहे हैं।

बुधवार को कमला कॉलेज में वार्ड नं. 20, 21, 22, 44 व 45 के लिए आयोजित शिविर में वार्डवासियों को उनका समाधान बता योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में शैकी बग्गा, राजा माखीजा, शिव वर्मा, शेखर यादव, कुलेश्वर धु्रव, प्रियंका पंकज कुंजरेकर, सेवकराम उईके, डुरेन्द्र साहू, अमित कुशवाहा, विजय राय, मुकेश ध्रुव उपस्थित होकर वार्डवासियो को अपनी समस्या संबंधी समाधान शासन की योजनाओं का लाभ लेने अपील की। अतिथियों ने विभागीय स्टाल का निरीक्षण कर जानकारी लिए एवं गर्भवती महिलाओ की गोदभराई कर नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया।

 

समाधान शिविर में संबंधित वार्ड के हितग्राहियो को अतिथियो ने वर्षा साहू, चित्ररेखा गोड, मनीषा साहू, जीवनलाल साहू, लेमेश्वरीबाई, डिलेश्वरी अनिल सिन्हा व सरोज सिन्हा को राशन कार्ड, ज्योति बाई, उषा साहू, नितेश ज्ञान चंदानी, पिंकी ढीमर, ओमकार, दीपिका ठाकुर, सुनील मार्टिन को श्रम कार्ड तथा आयुष्मान वय वंदन कार्ड के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के   कृष्णपुरी गोस्वामी, बी.कृष्ण मेमन व सावित्री मेमन को आयुष्मान कार्ड एवं मोर संगवारी योजना के तहत तुलसीपुर निवासी देवसिंह राजपूत को आय प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा समाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत नारद कुंजाम व सुशीला श्रीवास को वृद्धा पेंशन हेतु स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत किशोरी बालिकाओ को महिला एवं बाल विकास की ओर से नि:शुल्क सेनेटरी नेपकीन का वितरण किया गया।

 16 को मोतीपुर स्कूल में शिविर

कल 16 मई को मोतीपुर स्कूल में वार्ड नं. 1, 2, 3, 4, 7 व 8 के लिए समाधान शिविर लगाया जाएगा, जहॉ संबंधित वार्ड के वार्डवासियों को समाधान बता योजना का लाभ दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट