राजनांदगांव
उर्मिला को मिली पक्के आवास की चाबी
15-May-2025 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत सुकुलदैहान में आयोजित समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही उर्मिला वैष्णव ने आवास की चाबी मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पहले वे अपने पैतृक कच्चे मकान में निवास करते थे और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए अपना पक्का आवास नहीं बना पा रहे थे। उनके पास कृषि भूमि भी नहीं है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्राम बम्हनी के नरेन्द्र सोनी एवं उर्मिला देवांगन को नवीन आवास के लिए स्वीकृति मिली। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि उनका अब स्वयं का पक्का आवास बन सकेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे