राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार से आहत होकर कोतवाली पुलिस में शिकायत पत्र सौंपा है। डीईओ ने छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के कथित अध्यक्ष क्रिष्टोफर पाल के विरूद्ध कोतवाली में लिखित शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, पिछले दिनों आरटीई के अंतर्गत गरीब बच्चों को सरकारी व निजी स्कूलों में दाखिले के लिए लॉटरी निकाली गई। आरोप है कि उस दौरान क्रिष्टोफर पाल ने लॉटरी पद्धति को लेकर कई खामियां गिनाई और डीईओ के साथ बुरा बर्ताव किया।
सार्वजनिक रूप से दुव्र्यवहार करने से दुखी होकर डीईओ ने सीधे पुलिस से पॉल के खिलाफ लिखित शिकायत की। कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा दुव्र्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी क्रिष्टोफर पाल के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मियों ने भी अनावश्यक दखलंदाजी करने के साथ-साथ बदसलूकी करने की शिकायत की थी। इस मामले को लेकर अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में डीईओ के साथ खराब बर्ताव करने का मामला सामने आया है।