राजनांदगांव

वाटर पार्क मामले में जल्द हो कार्रवाई - अभिमन्यु
14-May-2025 5:01 PM
वाटर पार्क मामले में जल्द हो कार्रवाई - अभिमन्यु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई।
शहर के नजदीक इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में महाराष्ट्र के आमगांव के एक 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी क मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु ने त्वरित रूप से एफआईआर व जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह मामला समय के साथ बेहद संदिग्ध होता जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि लाइफ जैकेट और सुरक्षाकर्मी कहां थे, बच्चा अकेला खतरनाक एरिया में जा रहा था तो प्रबंधन क्या कर रहा था? कुछ पता नहीं। आज दिनांक तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। प्रबंधन द्वारा केवल टालमटोल किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को न्याय मिले इसके लिए जल्द से जल्द एफआईआर होनी ही चाहिए और वाटर पार्क में क्या-क्या मापदंड फॉलो किए जा रहे हैं उसकी भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि ऐसी भी खबर आ रही है कि प्रशासन द्वारा वाटर पार्क की सुरक्षा मापदंडों की जांच आज तक कभी कराई ही नहीं है। जिससे भविष्य में भी ऐसी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।


अन्य पोस्ट