राजनांदगांव

31 तक राजस्व करों का भुगतान करने अपील
14-May-2025 4:58 PM
31 तक राजस्व करों का भुगतान करने अपील

राजनांदगांव, 14 मई। इस वित्तीय वर्ष में शासन लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के लिए नगर निगम द्वारा सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है। सही राजस्व वसूली हेतु भौतिक सत्यापन कर डिमांड दुरूस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं करदाताओं से अपने घर व प्रतिष्ठान के वर्तमान क्षेत्रफल के आधार पर 31 मई तक स्व विवरणी भरने अपील की जा रही है। जिससे सही राजस्व वसूली की जा सके।


अन्य पोस्ट