राजनांदगांव

मोहला-मानपुर बार्डर में मिले बाघ के पदचिन्ह
13-May-2025 4:05 PM
मोहला-मानपुर बार्डर में  मिले बाघ के पदचिन्ह

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन महिलाएं बाघ की शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मई। मोहला-मानपुर जिले के महाराष्ट्र से सटे जंगल में वन अमले को बाघ के पदचिन्ह मिले हैं। करीब 5 दिन पहले पदचिन्ह नजर आने पर  वन विभाग ने अंदरूनी इलाकों में लोगों को अलर्ट किया है। वहीं विशेषतौर पर तेन्दूपत्ता तोड़ाई करने में लगे मजदूरों को एहतियात बरतने विभाग ने कहा है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के चंद्रपुर के कोर इलाके में तेन्दूपत्ता तोड़ाई में लगी तीन महिलाओं को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। हालांकि मोहला-मानपुर में दिखाई पडऩे वाला बाघ की किसी तरह से पहचान नहीं हुई है। चंद्रपुर में हमला करने के बाद मोहला-मानपुर क्षेत्र में उक्त बाघ की आवाजाही होने पर विभाग ने अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ऐसी संभावना है कि चंद्रपुर के बाघ का इस इलाके में आना जरा मुश्किल लग रहा है। इसके बावजूद विभाग ने बार्डर पर लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहला-मानपुर के पानाबरस के जंगल में बाघ के पदचिन्ह शनिवार को नजर आया था। इसके बाद से विभाग बाघ की उपस्थिति को लेकर अलर्ट में है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के चंद्रपुर के सिंदेवाही जंगल में बाघ ने एक साथ तीन महिलाओं पर हमला कर दिया था। बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल कांताबाई चौधरी, सुभांगी चौधरी और सारिका शेंडे की मौत हो गई। इस घटना के बाद मोहला-मानुपर जिले में बाघ की मौजूदगी से महकमा सतर्क हो गया है। इस संबंध में मोहला-मानपुर डीएफओ दिनेश पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि पदचिन्ह के आधार पर बाघ के संबंध में विस्तत जानकारी ली जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि चंद्रपुर में हुई घटना के बाद बाघ की इस इलाके में उपस्थिति की संभावना कम है। वजह यह है कि चंद्रपुर और मोहला-मानपुर बार्डर के मध्य काफी लंबी दूरी है।

सूअर के हमले से बुजुर्ग की मौत

मोहला-मानपुर जिले के खडग़ांव इलाके में तेन्दूपत्ता तोड़ाई में लगे एक बुजुर्ग जंगली सूअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक खडग़ांव के पलान्दूर के रहने वाले 70 साल के गोवर्धन नागवंशी पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया था। हमले से पहले बुजुर्ग तेन्दूपत्ता तोड़ाई में व्यस्त था। बुजुर्ग अपने साथियों के साथ जंगल में तेन्दूपत्ता तोडऩे का कार्य कर रहा था। इसी बीच जंगली सूअर ने हमला कर दिया। घायल हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट