राजनांदगांव

पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा, हत्या
13-May-2025 12:58 PM
पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा, हत्या

मोहला-मानपुर के गोटाटाला की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मई। मोहला-मानपुर जिले के गोटाटोला इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ देखकर आवेश में आकर युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी को आरोपी ने रंगे हाथ मृतक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उससे उद्वेलित होकर पति ने हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात लगभग 11 बजे आरोपी गंगाराम कोमरे ने गांव में रहने वाले सुदर्शन कोमरे को अपनी पत्नी के साथ देख लिया था। इससे आवेश में आकर गंगाराम ने सुदर्शन कोमरे पर टंगिये से कई वार किए। गंभीर हालत में उसे दल्लीराजहरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुदर्शन की मौत हो गई। 

 

पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपी के पत्नी के बीच प्रेम संबंध के शक पर हत्या की घटना सामने आई है। एसपी वाईपी सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पहले भी पति-पत्नी में इसी बात को लेकर विवाद होता था। घटना के दिन आरोपी ने दोनों को एक साथ देख लिया और वारदात को अंजाम दिया।


अन्य पोस्ट