राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 मई। बम्लेश्वरी मंदिर के सामने नारियल प्रसाद दुकान के पास चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी पर पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत काार्रवाई की। इसके अलावा असामाजिक व बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर डोंगरगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस क्षेत्र में लगातार अवैध संदिग्धों, चाकूबाजों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी कर डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली नारियल प्रसाद दुकान के पास एक व्यक्ति अपने पास बटन वाला चाकू रखकर लोगों को दिखाकर डरा धमका रहा है।
सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी महेश्वर ठाकुर 19 साल निवासी अटल आवास कन्या शाला रोड डोंगरगढ़ को चाकू दिखाकर लोगों को डराते धमकाते रंगे हाथ पकडक़र आरोपी से एक नग बटन वाला चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा-25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।