राजनांदगांव

थाईलैंड बैंकॉक में भारत का किया प्रतिनिधित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई। बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित 4था बीएफए महिला बेसबाल एशियन कप क्वालीफायर का आयोजन 23 से 29 अप्रैल को हुआ। जिसमें भारतीय बेसबॉल टीम में राजनांदगांव की बेसबॉल खिलाड़ी सोनल मरकाम ने प्रतिनिधित्व किया। भारत अपने ग्रुप के सभी मैच जीत शीर्ष पर रहा।
थाईलैंड को 6-5 के स्कोर से पराजित कर फाइनल के संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में इंडोनेशिया से 4-5 से पराजित होकर सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रहा। भारत आगामी 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एशिया कप के लिए रिपब्लिक ऑफ चाइना में शामिल होगा। इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव मिताली घोष ने अपनी शुभकामनाएं दी।
रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राजनांदगांव में अमित चंद्रवंशी महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी, मनीष गौतम शहर अध्यक्ष कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ शहर कांग्रेस कमेटी, अर्जुन सिंह कुर्रे बेसबॉल कोच, तामेश्वर बंजारे, विजय मरकाम, चंदन साहू वरिष्ठ खिलाड़ी, नसरीन खान शिक्षिका बेसबॉल कोच, अंकित वर्मा, निलेश रामटेके जल संसाधन विभाग व विभाग के समस्त कर्मचारी तथा क्रमश: सभी बेसबॉल खिलाड़ी लतिका यादव, वेगीता अग्रवाल, पूजा श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी जनता स्टेशन में उपस्थित थी। तत्पश्चात स्टेशन परिसर से बाजे-गाजे के साथ उपस्थित खिलाड़ी बंधुओं ने जमकर नृत्य करते अपनी खुशी का इजहार कर खुली जीप में सोनल मरकाम को घुमाते स्टेशनपारा में स्थित उनके निवास स्थान तक छोडऩे गए।