राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के चिल्हाटी पुलिस ने अवैध शराब कोचिया पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से एक नीला रंग के ड्रम 20 लीटर क्षमता वाला में करीबन 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रुपए को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी थाना प्रभारी उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में सुघ्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 30 अप्रैल को मुखबीर की सूचना पर आरोपिया मीना देशमुख 35 साल निवासी चिल्हाटी को अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके के कब्जे से एक नीला रंग के ड्रम 20 लीटर क्षमता वाला में करीबन 15 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा मिला, को जब्त किया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपिया के परिजन को दिया जाकर आरोपिया को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।