राजनांदगांव

लाखों का मंगलसूत्र व मोबाइल भरा बैग बस में छूटा, पुलिस ने ढूंढकर लौटाया
18-Apr-2025 2:50 PM
लाखों का मंगलसूत्र व मोबाइल भरा बैग बस में छूटा, पुलिस ने ढूंढकर लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र के रहने वाले दंपत्ति का जेवर और मोबाइल से भरा बैग को पुलिस ने शिकायत के आधार पर ढूंढकर उन्हें वापस लौटाया। डोंगरगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्परता से चोरी होने से पहले ही बैग को बरामद किया। बताया गया कि बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए का डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र, एक लाख कीमती एक मोबाइल कुल ढ़ाई लाख रुपए का सामान था। दंपत्ति ने पुलिस का आभार जताया। 

मिली जानकारी के अनुसार नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले प्रार्थी मुकेश निषाद ने पुलिस में शिकायत करते बताया कि 17 अप्रैल को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के घर ग्राम घोरदा टोलागांव वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने राजनांदगांव से घोरदा जागीरदार बस से आया। अपने दोनों बच्चों को लेकर बस से उतर गया, लेकिन उनकी पत्नी अपने पास रखे हैंडबैग में अपना डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र एवं एक नग एप्पल कंपनी का मोबाईल को बैग सहित उसी बस में छोड़ दिया, जिसे पाने के लिए परेशान होकर रोते हुए डोंगरगांव थाना पहुंची। डोंगरगांव थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास ने तत्परता से संज्ञान लेते संबंधित समय के बस मुंशी व ड्राईवर व बस की पतातलाश की। साथ ही सायबर सेल राजनांदगांव से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संंबंधित बस के चालक  व कंडक्टर से संपर्क किया गया। मोहला में नाकाबंदी कराकर उक्त सामान चोरी होने से पहले ही बस के ड्राईवर को सूचना देकर बैग सहित मोबाइल व सोने का मंगलसूत्र को अपने कब्जे में रखकर मोहला स्टॉफ के सहयोग से थाना डोंगरगांव लाकर प्रार्थी को सुपुर्दनामे पर दिया गया। प्रार्थी द्वारा आभार जताते थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास को सैल्युट छत्तीसगढ़ पुलिस कहकर सम्मान कर सैल्युट करते खुशी जाहिर की। 


अन्य पोस्ट