राजनांदगांव

कारोबारी ने कीटनाशक पीकर दी जान
15-Apr-2025 3:25 PM
कारोबारी ने कीटनाशक पीकर दी जान

बिस्तर पर मिला आत्महत्या नोट, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
शहर के रिहायशी रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी फेस-1 में रहने वाले एक व्यापारी ने मंगलवार अलसुबह कीटनाशक दवाई सेवन कर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह लगभग 8 बजे मिली। व्यापारी के बिस्तर में एक सुसाईडल नोट भी मिला है। जिसमें व्यापारी ने खुदकुशी करने की कुछ कारणों का जिक्र किया है। पुलिस का कहना है कि पत्र की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाले 61 साल के राजीव गुप्ता का कृषि दवाईयां और सीमेंट का कारोबार था। वह पिछले 5 सालों से व्यापार में नुकसान उठा रहे थे। उनकी देनदारी भी काफी थी।  5 साल पहले उन्होंने एक व्यक्ति के साथ बड़ा व्यापारिक सौदा भी किया था। उस व्यक्ति की मौत भी गई, तब से राजीव गुप्ता परेशान थे। रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में उनके दो मकान हैं। उनका इकलौता बेटा भी है। 

 

बताया जा रहा है कि व्यापारी ने बीती रात को एलमोनी फास्फेट नामक एक जहरीला द्रव्य का सेवन किया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम की भी मदद ली है। बिस्तर में मिले सुसाईडल नोट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पत्र में मृतक द्वारा पूरे होश में खुदकुशी करने का जिक्र किया है। पुलिस पत्र की जांच कर रही है। इस बीच व्यापारी के निधन की खबर से कारोबारियों में शोक की लहर है।


अन्य पोस्ट