राजनांदगांव

संविधान निर्माता के बताए मार्ग का करेंं अनुशरण - सांसद
15-Apr-2025 2:01 PM
संविधान निर्माता के बताए मार्ग का करेंं अनुशरण - सांसद

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। जिला कार्यालय परिसर में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, शिव वर्मा, राजा माखीजा, रविन्द्र रामटेके, रवि सिन्हा, कांति कुमार फुले, निलेश रामटेके, विनोद श्रीरंगे, केवरा, तृप्ति शांति पात्रे, वीणा ध्रुव सहित सामाजिक बंधुधों की उपस्थिति में आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान के मात्र निर्माता ही नहीं, सबसे बड़ा काम किया है, जैसे हम चलते हैं कि हमको कहा जाता है कि बांई ओर मुडऩा है बाई चलना है, विपरीत मार्ग में चलने का भी नियम है। देश में एक-एक बारीक नियम बनाने का काम बाबा साहेब अंबेडकर ने किया है और यह देश उसी पर चल पड़ा है और विकास पथ यदि कोई है प्रगति जिसमें हम करने वाले हैं वह बाबा साहेब का पथ है। महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि समाज में जो पीछे रह गए हैं, उन्हें बराबरी में लाने का काम करना है। समाज में भी समानता का भाव रहे बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत के सभी नागरिकों को समान अधिकार दिया है। समाज का हर व्यक्ति बराबरी का भाव महसूस करें, यह काम समाज में करना है, सभी समाज को यह काम करना है, वही बाबा साहब आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
 


अन्य पोस्ट