राजनांदगांव

युगांतर स्कूल में मनी अम्बेडकर जयंती
15-Apr-2025 2:00 PM
युगांतर स्कूल में मनी अम्बेडकर जयंती

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। युगांतर पब्लिक स्कूल में अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर  प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने अम्बेडकर के सिद्धांतों का महत्व बताया। उन्होंने अम्बेडकर के समरसता के सिद्धांत की विस्तार से व्याख्या की। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी,  अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया, हिंदी विभागाध्यक्ष वीएन राय, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने अम्बेडकर जयंती की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि अम्बेडकर के सिद्धांत विश्व में समरसता स्थापित करने के लिए आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने विश्व समुदाय से अम्बेडकर के सिद्धांत पर चलने का आह्वान किया है।
 


अन्य पोस्ट