राजनांदगांव

खेत से बड़ी मात्रा में शराब जब्त
14-Apr-2025 4:02 PM
खेत से बड़ी मात्रा में शराब जब्त

एक बंदी, ढाबा संचालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले ढ़ाबा संचालकों पर पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ रखा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 162 नग देशी मदिरा शराब, 50 पौवा अंग्रेजी शराब, 6 बोतल बीयर एवं 6 केन हंटर बीयर कीमती 22 हजार 40 रुपए को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध  34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। एक आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया और कार्रवाई के बाद फरार ढ़ाबा संचालक की पतातलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु ईशु अग्रवाल एवं तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी द्वारा गुंडा बदमाशों एवं अवैध शराब परिवहन व बिक्री करने वालों तथा शराब बिक्री करने वाले ढ़ाबा संचालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 12 अप्रैल को ग्राम भमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कोहका बिहार पटना ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। 

सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर ढ़ाबा के पास खेत में मात्रा से अधिक शराब छुपाकर रखे व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम रोहित वैष्णव 20 वर्ष निवासी ग्राम बिसाहूटोला चिचोला को अभिरक्ष में लेकर पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई करते आरोपी के कब्जे से नीले रंग के  7 कैरेट में 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 02 नग नीले रंग के प्लास्टिक के बोरी में 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 01 सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बियर  कीमती 22040 रुपए पाए जाने पर आरोपी से शराब के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस की मांग की। 


 

आरोपी द्वारा ढ़ाबा संचालनकर्ता अंकित यादव द्वारा शराब खरीदकर लाकर उसे ढ़ाबा के साईड में खेत में छुपाकर बिक्री करने कहने पर वह अवैध रूप से अंकित यादव के साथ शराब बिक्री करता है।  आरोपी के कब्जे से 162 नग देशी मदिरा प्लेन शराब रोमियों ब्रांड, 50 पौवा अंग्रेेजी शराब सिडिकेट व्हीस्की, 06 बोतल बटवाईजर बीयर एवं 06 केन हन्टर बीयर को जब्त किया गया एवं आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरूद्ध किया गया तथा अन्य फरार आरोपी ढाबा संचालक अंकित यादव की पता तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट