राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल। गैंदाटोला पुलिस ने पैदल मवेशियों को हांककर बूचडख़ाना ले जाने वाले आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के आदेश बाद जेल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल सुबह मुखबीर से गैंदाटोला पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति 5 नग बैलों को पैदल हांककर ग्राम दतरेंगाटोला के कच्ची बैराज मार्ग से होते हुए काकोड़ी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के बूचडख़ाना क्रूरतापूर्वक बांधकर बिना चारा-पानी के ले जा रहे हैं। सूचना पर गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतरेंगाटोला के पास नाकेबंदी कर उक्त व्यक्तियों को रोककर नाम-पता पूछने पर अपना नाम उमेश देवांगन 26 वर्ष निवासी सीताकसा गैंदाटोला और कामता प्रसाद लोहार गैंदाटोला का होना बताया। कोई वैध दस्तावेज नहीं होने एवं 5 नग बैलों को काकोड़ी महाराष्ट्र के बूचडख़ाना ले जाना बताने पर विधिवत कार्रवाई करते अपराध करना पाए जाने पर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।