राजनांदगांव

एक्सीडेंट कर फरार चालक ट्रक समेत गिरफ्तार
14-Apr-2025 4:00 PM
एक्सीडेंट कर फरार चालक ट्रक समेत गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 अप्रैल। डोंगरगढ़ के सिगोला तालाब के पास 12 अप्रैल को एक बाइक सवार युवक को एक ट्रक ने एक्सीडेंट कर दिया। उक्त घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के सिगोला तालाब के पास मेन रोड़ में 12 अप्रैल को अज्ञात ट्रक चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल सवार युवक को एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उक्त ट्रक मौके से फरार हो गया। जिसको पकडऩे कंट्रोल रूम एवं सभी थानों को सूचित किया गया। उक्त ट्रक को ओपी सुरगी के माध्यम से पकडक़र डोंगरगढ़ थाना ले जाया गया। चालक को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। 


अन्य पोस्ट