राजनांदगांव

इंदिरा नगर-राजीव नगर में परिशांति भंग, कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल। गौरवपथ में एक युवक से मोबाइल झपटमारी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से झपटमारी मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन और मोपेड़ में रखे चाकू को जब्त कर कार्रवाई की। इसी तरह इंदिरा नगर और राजीव नगर इलाके में परिशांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों को अलग-अलग न्यायालय में पेश कर जेल वारंट मिलने पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार अं. चौकी के चमरूटोला व हाल निवासी राजीव नगर राजनांदगांव प्रार्थी नागेश्वर मंडावी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अप्रैल को वह अपने घर जा रहा था कि गौरवपथ होम्योपैथिक के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही दो पहिया वाहन में सवार अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के मोबाइल को झपटमारी कर भाग गया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की सरगर्मी से पतातलाश के लिए टीम तैयार की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव फुटेज को खंगाला गया। जिससे अज्ञात आरोपी शोहेब खान 20 साल निवासी संगम चौक ममता नगर राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी के पेश करने पर झपटमारी मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन एवं वाहन से चाकू बरामद कर प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोडक़र आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसी कड़ी में बसंतपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर एवं राजीव नगर में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के संबंध में सूचना मिलने पर अलग-अलग टीम अनावेदकों प्रदीप पटेल, आदित्य मरकाम, उज्जवल रजक एवं विक्की उर्फ गोली भोजपुरी के विरूद्ध बसंतपुर थाना में इस्तगाशा धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर अनावेदकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पृथक-पृथक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से आरोपीगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त सभी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।