राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 मार्च। 15वीं जूनियर, मास्टर, दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2025 मार्च 29 से 30 को छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रेल क्लब न्यु आडिटोरियम में तितली चौक एसबीआई बैंक के सामने जूनियर मि. इंडिया एवं मास्टर व दिव्यंाग वर्ग के राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन छग प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ एवं जिला बिलासपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
उक्त प्रतियोगिता के संबंध में राजनांदगांव जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व जिला जिम संचालक संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि मि. इंडिया बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन मुम्बई द्वारा मान्यता प्राप्त छग प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के जूनियर मास्टर एवं दिव्यांग वर्ग के बॉडी बिल्डरों के मध्य यह स्पर्धा होगी।
जिसमें लगभग 350 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल भाग लेंगे। इस स्पर्धा में छग प्रदेश से लगभग 15 खिलाडियों का दल अलग-अलग वर्गो में भाग लेंगे। इस स्पर्धा में राजनांदगांव जिले से दिव्यांग वर्ग में महेन्द्र यदु भाग लेकर छग प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।