राजनांदगांव

सिवनी में पुलिस की दबिश, अवैध शराब जब्त
30-Mar-2025 4:08 PM
सिवनी में पुलिस की दबिश, अवैध शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान की ओर कदम बढ़ाते आबकारी एक्ट की कार्रवाई की। पुलिस ने खडग़ांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी के एक मकान के बरामदा से बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को खडग़ांव पुलिस द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई ग्राम सिवनी में की। आरोपी रामलाल धुर्वे 50 साल निवासी बडेपारा सिवनी थाना खडग़ांव का होना बताया, जिसे अवैध शराब बिक्री के लिए रखने के संबंध में तलशी के लिए सहमति लेकर फोर्स उसके घर के पीछे बरामदा की तलाशी लेने पर उसके घर के पीछे बरामदा एवं उसके कब्जे से एक कॉर्टन में गोवा लिखा हुआ 48 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की कीमती 6240 रुपए, एक पीला रंग के कॉर्टन में 14 नग अंग्रेजी शराब कीमती 2380 रुपए, एक भूरा रंग के कॉर्टन में 7 नग बीयर सिम्बा स्ट्रोंग कीमती 1540 रुपए एवं एक खाकी रंग के कॉर्टन 14 नग देशी प्लेन मदिरा पौवा कीमती 1260 रुपए कुल जुमला अवैध शराब कीमती 11 हजार 420 रुपए मिला।

आरोपी रामलाल धुर्वे का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अधिनियम का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी को 28 मार्च को गिरफ्तार कर 29 मार्च को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 


अन्य पोस्ट