राजनांदगांव

कारोबारियों से खाद्य अपशिष्ट प्रदान करने पर चर्चा
30-Mar-2025 4:07 PM
कारोबारियों से खाद्य अपशिष्ट प्रदान करने पर चर्चा

आयुक्त ने वार्डों में सफाई का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा साफ-सफाई का जायजा लेने वार्डों का दौरा कर रहे हैं। आयुक्त रेवाडीह, गंज मंडी, लखोली और कन्हारपुरी क्षेत्र में सफाई देखी। वहीं मंदिरों के आसपास विशेष सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने गंज मंडी के व्यापारियों से चर्चा कर शहरी क्षेत्र से पकडक़र कांजी हाउस में रखे घुमंतू मवेशियों के खाद्य अपशिष्ट प्रदान करने पर चर्चा की। 

आयुक्त विश्वकर्मा शनिवार सुबह रेवाडीह कांजी हाउस का निरीक्षण कर मवेशियों के चारा-पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करने तथा मरम्मत करने प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होंने गंज मंडी पहुंचकर  थोक सब्जी विक्रेताओं से चर्चा कर कहा कि निगम सीमा क्षेत्र के चौक-चौराहों में बैठने व घूमने वाले पशुओं को दुर्घटना से बचाने  रेवाहीह एवं कन्हारपुरी कांजी हाउस में रखते है, जहॉ उनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि मंडी से निकलने वाले सब्जी, फल,  खाद्य अपशिष्ट को यदि आप दोनों कांजी हाउस में भेजेेंगे तो मवेशियों के लिए बड़ी मदद हो जाएगी।  सब्जी विक्रेताओ ने आयुक्त को मदद करने सहमति दी। आयुक्त ने गंजी मंडी के मुख्य द्वार के पास काम्पलेक्स में सीमा से बाहर दुकान बनाने पर निर्माण रोकाने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

लखोली दुर्गा चौक में सफाई देख हाजिरी रजिस्टर की जांच कर उपस्थिति देखकर कहा कि नवरात्रि को ध्यान में रखकर शीतला मंदिर तथा आसपास के वार्डों के सभी मंदिरों के परिसर की समुचित सफाई करने निर्देशित किया। कन्हारपुरी में साफ -सफाई देख ग्रामीण वार्ड को ध्यान में रखकर हर क्षेत्र में सफाई के निर्देश दिए। साथ ही कांजी हाउस का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, चारे का पर्याप्त भंडारण रखने निर्देशित किया।
 


अन्य पोस्ट