राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च। आदतन 2 गांजा तस्करों को पुलिस ने पीट एनडीपीएस के तहत 6 माह के लिए जेल भेजने की कार्रवाई की। इसमें एक महिला भी शामिल है। उक्त आदेश न्यायालय आयुक्त एवं निरूद्धकर्ता प्राधिकारी दुर्ग संभाग दुर्ग द्वारा पारित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के प्रयासों से कार्रवाई की गई। पूर्व में भी दोनों अनावदेक को थाना डोंगरगढ़ एवं ओपी चिखली पुलिस द्वारा पीट एनडीपीएस के तहत माह के लिए जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना एवं ओपी चिखली क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री करने से मोहल्ले में अनावेदक एवं अनावेदिका के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त था। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव दीपक कुुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आदेश के परिपालन में थाना डोंगरगांव पुलिस एवं ओपी चिखली पुलिस द्वारा अनावेदक एवं अनावेदिका के विरुद्ध पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने वरिष्ठ कार्यालय प्रतिवेदन भेजा गया था, जिस पर न्यायालय आयुक्त एवं निरूद्ध प्राधिकारी दुर्ग संभाग दुर्ग छग द्वारा आदेश 28 मार्च को अपने आदेश देते स्वापक औषधि मन:प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार, निवारण ’अधिनियम 1988 की धारा. 3 (1) के तहत अनावेदक एवं अनावेदिका को 06 माह के लिए जेल में निरूद्ध करने हेतु आदेशित किया गया, जिस पर थाना डोंगरगांव एवं ओपी चिखली पुलिस द्वारा अनावेदक एवं अनावेदिका को हिरासत में लेकर 29 मार्च को जेल में 6 माह के लिए दाखिल किया गया है।