राजनांदगांव

चाकू लहराया और रोड पर गाली-गलौज, दो आरोपी गिरफ्तार
24-Mar-2025 2:46 PM
चाकू लहराया और रोड पर गाली-गलौज, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। चाकू लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने धारदार चाकू जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया। इधर, एक अन्य मामले में पुलिस ने गठुला रोड पर गाली-गलौज करने वाले एक युवक के विरूद्ध भी पुलिस ने  धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च को चिखली शासकीय प्रेस के पीछे रोड़ पर धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने वाले सूरज वाहने चिखली झोपड़पट्टी शासकीय गर्वेमेंट प्रेस के पीछे को तत्काल पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का चाकू जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट के अनेक मामले दर्ज हैं।

 रोड पर गाली-गलौज करने वाले आरोपी पर कार्रवाई

इसी तरह गठुला रोड़ शराब भट्टी के पास शांति भंग करने के उद्देश्य से आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज व वाद-विवाद कर रहा था। अपराध की आशंका पर अनावेदक विशाल उत्कल 34 साल निवासी वार्ड नं. 06 चिखली के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में आगामी नवरात्रि पर्व के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने गुंडा, बदमाश, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट