राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
23-Mar-2025 3:11 PM
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

राजनांदगांव, 23 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान केंद्र एवं मतदाता सूची के संबंध में राजनीतिक दलों से आवश्यक सुझाव आमंत्रित किया गया है। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रखें, जिसे भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए राजनीतिक दलों से आवश्यक सलाह सुझाव आमंत्रित किया है। इस संबंध में कलेक्टर ने जिला मोहला.मानपुर.अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत स्थापित मतदान केंद्रों, मतदाता सूची के संबंध में आवश्यक सलाह सुझाव आमंत्रित किया है। 
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेन्द्र सिंह पाटले, संबंधित अधिकारी सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट