राजनांदगांव

मोहला-मानपुर में जिपं का प्रथम सम्मेलन व सम्मान समारोह
23-Mar-2025 2:50 PM
मोहला-मानपुर में जिपं का प्रथम सम्मेलन व सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
जिला मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे शामिल हुए और सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी।

सांसद पांडे ने संबोधित करते कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन बहुत ही ऐतिहासिक क्षण  रहा और इस ऐतिहासिक क्षण के लिए उन्होंने बधाई देते कहा कि हम सब प्रतिनिधि अच्छे से जनता की सेवा करें।

 

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष  नम्रता सिंह ने कहा कि जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है। यह जिला प्रथम बार जिला पंचायत बना है। जिसमें चार चांद लगाने के लिए सांसद संतोष पांडे  शामिल हुए हैं। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं ने आशीर्वाद दिया है। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष गीता घासी साहू, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह, सदस्यगण एवं भाजपा कांग्रेस के नेताओं सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकार बंधु शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट