राजनांदगांव

आलीखूंटा में गीता जयंती 13 अप्रैल को
22-Mar-2025 3:21 PM
आलीखूंटा में गीता जयंती  13 अप्रैल को

राजनांदगांव, 22 मार्च। ग्राम आलीखुटा रानीतराई  यादव समाज के संयोजन में गांव के यादव भवन में 19 मार्च को सिंगदइ सर्कल कोसरिया यादव समाज का बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में अध्यक्ष विशारद यादव, उपाध्यक्ष पवन यादव, सचिव  थनवार यादव, सह-सचिव मनोज यादव एवं पचईहां प्रमुख भगवान सिंह यादव, लालचंद यादव, लोरीक यादव, कुशल यादव, बसंत यादव और संरक्षक देवनारायण यादव, शिवलाल यादव एवं समस्त पंचगन भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

सर्किल अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त सामाजिक पदाधिकारी द्वारा 13 अप्रैल को इस बार गीता जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें इस बार भी समाज से जुड़े  साहित्य कला खेल शिक्षा सभी क्षेत्रों मे समाज का नाम रोशन करने वाले यादव समाज के प्रतिभाओं को समाज द्वारा सामाजिक गौरव सम्मान दिया जाना है।
 


अन्य पोस्ट