राजनांदगांव

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम अन्या नवागांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल को प.ह.नं. 09 की कृषि भूमि को प.ह.नं. 19 लालबहादुर नगर से हटाकर पुन: प.ह.नं. 09 में दुरूस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिस पर अग्रवाल समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया है।
जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने बताया कि ग्राम अन्या नवागांव प.ह.नं. 09 विकासखंड डोंगरगढ़ की समस्त कृषि भूमि प.ह.नं. 19 लालबहादुर नगर में स्थानांतरित हो जाने के कारण अन्या नवागांव के किसान तीन वर्ष से न्याय के लिए भटक रहे हैं। किसी भी प्रकार की बीमा व अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। किसान बीमा की राशि भी नगद व केसीजी के माध्यम से बीमा कराते हैं। सहकारी सोसायटी में जाने के बाद बताते हैं कि आपके ग्राम का नाम लाल बहादुर नगर प.ह.नं. 19 में चला गया है। जानकारी ग्रामवासियों को होने पर उक्त ऑनलाइन त्रुटि को सुधार करवाने विगत 3 वर्षों से कलेक्टोरेट एवं कृषि विभाग का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं, पर आज पर्यंत तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जिसके चलते समस्त ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि यदि किसानों को जल्द ही न्याय नहीं मिली तो शासन प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन कर शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे व चक्काजाम करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव के साथ फगवाराम वर्मा, ब्रम्हानंद वर्मा, इश्वरी प्रसाद वर्मा, नरेश वर्मा, गणेश वर्मा, कोशल वर्मा, राजकुमार वर्मा, सचिव वर्मा, रामु वर्मा, अमृत वर्मा आत्मा वर्मा, सुरेश वर्मा, श्यामु वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।