राजनांदगांव

चंद घंटों में ही आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च। आधी रात को घर छोडऩे के बहाने रानीसागर के किनारे पहुंचने पर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी द्वारा रुपए नहीं देने पर चाकू से हमला भी किया। वहीं पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट की रकम में से 4 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 मार्च की रात्रि 11.15 बजे से 11.40 बजे तक मानव मंदिर चौक में खड़ा था। उसी समय आशीष पांडया आया और उसे घर छोडऩे की बात कहकर उसकी मोटर साइकिल में बैठ गया और आरोपी को सागरपारा मंदिर के सामने ले गया, जहां आशीष पांडया उतरते ही अपने पास रखे धारदार चाकू को निकालकर प्रार्थी को 50 हजार रुपए की मांग किया, नहीं देने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी को जान से खत्म करने की धमकी देकर प्रार्थी के ऊपर धारदार चाकू से हमला किया।
प्रार्थी अपनी जान बचाने आशीष पांड्या के मोबाईल में 20 हजार रुपए फोन-पे किया और प्रार्थी वहां अपना जान बचाकर भाग निकला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 119(2), 309(1), 309(2), 309(3) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की तलाश के लिए थाना स्तर में टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर रवान किया गया।
टीम द्वारा आरोपी आशीष पांड्या निवासी प्रभात नगर राजनांदगांव को महज 3 घंटे के भीतर हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से लूटे हुए रकम में से 4 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
न्यायालय से आरोपी को जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया ।