राजनांदगांव

कोषालय व उपकोषालय 29 व 30 को रहेगा खुला
21-Mar-2025 3:11 PM
कोषालय व उपकोषालय 29 व 30 को रहेगा खुला

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

राजनांदगांव, 21 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से संबंधित देयक 28 मार्च 2025 तक कोषालयों व उपकोषालयों में लगाए जाने वाले देयकों को पारित करने एवं शासकीय जमा संबंधी वित्तीय संव्यवहारों के निष्पादन हेतु शासकीय अवकाश  29 मार्च एवं रविवार 30 मार्च को समस्त कोषालयों व उप कोषालयों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने 29 मार्च एवं 30 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक शाखा कलेक्ट्रेट शाखा राजनांदगांव, डोंगरगांव व डोंगरगढ़ को अनिवार्य रूप से चालू रखने कहा है। साथ ही अंतिम संव्यवहार की सूचना कोषालय अधिकारी से प्राप्त होने के उपरांत ही बैंक शाखा बंद करना सुनिश्चित करेंगे।


अन्य पोस्ट