राजनांदगांव

शराब से भरी गाड़ी का पहिया फंसा
21-Mar-2025 3:10 PM
शराब से भरी गाड़ी का पहिया फंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 मार्च। आज सुबह शहर के भदौरिया चौक से सटे प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर शराब की पेटियों से भरी एक वाहन का पहिया फंस गया।

प्रीमियम दुकान के मुख्य द्वार पर वाहन का पहिया फंसने से काफी देर तक वाहन चालक और मजदूर परेशान होते रहे। बाद में शराब की पेटियों को वाहन से खाली कराया गया।

 राज्य सरकार ने उच्च क्वालिटी की शराब बिक्री के लिए शहर के भदौरिया चौक में दुकान खोलने की अनुमति दी है। ऐसे में सरकार प्रीमियम काउंटर में महंगे शराब की सप्लाई भी कर रही है।

इसी कड़ी में आज सुबह शराब लेकर पहुंची वाहन का पहिया सर्विस रोड में बने नाली के सीसी रोड में धंस गया। वहां काफी देर तक परेशानी उठाने के बाद वाहन को अनलोड किया गया।

 हालांकि इस दौरान अप्रिय स्थिति नहीं बनी। वजह यह है कि प्रीमियम काउंटर के कर्मचारी और मजदूरों ने वाहन को घेरे रखा।


अन्य पोस्ट