राजनांदगांव

दो करोड़ की अवैध शराब को प्रशासन करेगा जमींदोज
21-Mar-2025 12:14 PM
दो करोड़ की अवैध शराब को प्रशासन करेगा जमींदोज

37 हजार लीटर शराब को नष्ट करने की होगी वीडियोग्राफी, कलेक्टर-एसपी रहेंगे मौजूद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
पुलिस और आबकारी महकमे की कार्रवाई में सपड़ाए बड़ी मात्रा में अवैध शराब को प्रशासन जमींदोज करेगा। संभवत: आज कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग की मौजूदगी में प्रशासन ने अवैध शराब को गड्ढे में नष्ट करेगा। 

बताया जा रहा है कि लंबे समय से अवैध शराब का स्टॉक थानों के मालखाने में रखा हुआ है। काफी समय से अवैध शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया लंबित थी। कलेक्टर-एसपी ने अवैध शराब से जुड़े प्रकरणों के सुनवाई के आधार पर आए फैसले के मद्देनजर शराब को नष्ट करने का निर्णय लिया। 

एक जानकारी के मुताबिक राजनंादगांव जिले में 1187 अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिसमें से कुछ में अभी भी फैसला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अदालत में अवैध तस्करों के खिलाफ  फैसला आने के बाद जब्त शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। लगभग 37 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट करने का निर्णय लिया है। जिसकी बाजार में 2 करोड़ रुपए की कीमत है।

एसपी गर्ग ने इस मामले में काफी गंभीरता से काम किया है। उन्होंने सभी थानों के मालखाने में रखे अवैध शराब की जानकारी मांगी। जिसमें पता चला कि भारी मात्रा में अवैध शराब थानों में रखा गया है। कलेक्टर को दिए जानकारी के बाद एसपी ने अवैध शराब को जल्द से जल्द नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली।

बताया जा रहा है कि शहर के बाहर किसी एक स्थान में अवैध शराब को जमीन में दबाकर नष्ट किया जाएगा। यह भी संभव है कि अवैध शराब की बोतलों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।  
इधर, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आबकारी महकमे को शराब नष्ट करने की प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर अपनी मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को संपन्न करेंगे। 

बीते कुछ साल से अवैध शराब नष्ट करने की विधिवत प्रक्रिया अधूरी थी। कई थानों के मालखानों से शराब की बदबू भी आने लगी थी। अफसरों के सामने थाना निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अफसरों ने मिलकर अवैध शराब के प्रकरण का रिकार्ड खंगाला। जांच पड़ताल के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब के स्टॉक होने की जानकारी  मिलने के बाद नष्ट करने का निर्णय लिया गया।


अन्य पोस्ट