राजनांदगांव

सांसद के प्रयास से रेल बजट में 6925 करोड़ का प्रावधान
19-Mar-2025 3:26 PM
सांसद के प्रयास से रेल बजट में 6925 करोड़ का प्रावधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 मार्च। सांसद संतोष पांडे के अथक प्रयास से रेल बजट में 6925 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। सांसद संतोष पांडे ने मंगलवार को संसद भवन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का ज्यादातर हिस्सा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोन के अंतर्गत आता है एवं राज्य का दक्षिणी हिस्सा बस्तर क्षेत्र ईस्ट कोस्ट रेल्वे जोन के अंतर्गत आता है। जिसके लिए वर्तमान रेल बजट मे 6925 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2024 में छत्तीसगढ़ राज्य हेतु 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें छत्तीसगढ़ को लगभग 2700 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास तथा रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का शिलान्यास के कार्य शामिल थे। अमृत भारत स्टेशन योजना में छत्तीसगढ़ में  राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ सहित कोरबा, रायगढ़, सरोना, भाटापारा, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिर हसौद एवं भिलाई स्टेशन सहित कुल 21 स्टेशन शामिल हैं।

 जिनका एयरपोर्ट की तर्ज पर कायाकल्प का कार्य प्रगति पर है। कुल स्थानों पर 50 प्रतिशत से भी अधिक के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

राज्य की पांच प्रमुख रेल परियोजनाओं धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना, डोंगरगढ़-कटघोरा नई रेल लाईन और रावघाट जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना को जल्द शुरूआत करने की परियोजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन ने माल लदान के क्षेत्र मे रिकार्ड की दर्ज किया। देशभर में सर्वाधिक लदान और आय अर्जित करने के मामले में लंबे समय तक नंबर वन रहा है। देश में औद्योगिक संरचना एवं उनके विकास के लिए कच्चे माल, अयस्कों एवं तापघरों के लिए कोयला पहुंचाने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरंतर रूप से कार्यरत है, ताकि देश में औद्योगिक उत्पादन सुचारु रूप से चलता रहे एवं जनमानस को भी आवश्यकता की पूर्ति हो सके ।


अन्य पोस्ट