राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। सांसद संतोष पांडे ने संसदीय खेत्र व छत्तीसगढ़ राज्य के लिए महत्वपूर्ण नए रेल डोंगरगढ़-कटघोरा मार्ग के संबंध में अश्वनी वैष्णव से सदन में मांग रखी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल मार्ग पर स्थित राजनंादगांव संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2018 से स्वीकृति प्राप्त, किंतु कार्य अप्रारंभ रेल मार्ग डोंगरगढ़ से कवर्धा से मुंगेली होते हुए कटघोरा बनाई जाएगी, जो मुबंई-हावडा मुख्य रेल मार्ग हेतु अत्यंत उपयोगी है। पीपीपी मॉडल से तैयार होने वाले उक्त रेल मार्ग के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय व छत्तीसगढ़ रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के साझा सहयोग से रेल लाईन का निर्माण किया जाएगा। जिसमें महाजेनको की 26 प्रतिशत की साझेदारी व एसीबी इंडिया लिमिटेड 26 प्रतिशत की साझेदारी रहेगी। पूर्ववती कांग्रेस सरकार द्वारा उक्त रेल मार्ग मे एलाइनमेंट के एक भाग में परिवर्तन का प्रस्ताव रेल मंत्री को दिया गया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है।
सांसद ने कहा कि भू-अर्जन एवं कार्य आरंभ करने पुनरीक्षित लागत 6947 करोड़ सहित व छग शासन के अनुमोदन उपरांत दक्षिण पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल्वे बोर्ड दिल्ली को अनुमोदन हेतु प्रेषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा राज्य के बजट में उक्त रेल मार्ग निर्माण हेतु 300 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। छत्तीसगढ़ रेल कार्पोरेशन लिमिटेड से प्राप्त जानकारी अनुसार एसीबी इंडिया लिमिटेड 26 प्रतिशत की साझेदारी देने मे अपनी असमर्थता अभिव्यक्त किया है। छग राज्य में एसईसीएल द्वारा कोयले का दोहन व खनन कार्य किया जा रहा है। एसईसीएल को इक्विटी निवेश हेतु निर्देशित किया जा सकता है। उसी प्रकार से महाजेनको ने भी अपनी असमर्थता अभिव्यक्त किया है। जबकि महाजेनको को छग राज्य में जीपी आईआई टाइप कोल ब्लॉक आबंटित है। उन्हें भी इक्विटी निवेश हेतु निर्देशित किया जा सकता है।
सांसद ने आग्रह करते कहा कि उक्त नए रेल मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव रेल्वे बोर्ड के समक्ष भेजा जा चुका है। एसईसीएल और महाजेनको को उनकी साझेदारी निवेश करने हेतु निदेर्शित कर नए रेल लाईन के निर्माण हेतु कार्य को गति प्रदान करें।