राजनांदगांव

राष्ट्रीय सप्तरंग समारोह की तैयारी में जुटे कलाकार
19-Mar-2025 3:02 PM
राष्ट्रीय सप्तरंग समारोह की तैयारी में जुटे कलाकार

राजनांदगांव, 19 मार्च। संस्कारधानी में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय सप्तरंग समारोह की पहचान अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर में अपनी पहचान बनाने लगा है। संस्था का 43वा स्थापना वर्ष के अवसर पर शास्त्रीय, लोक एवं नाट्य विधाओं पर केन्द्रीत तीन दिवसीय समारोह 24 से 26 मार्च तक स्थानीय गांधी सभागृह म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण राजनांदगांव में संध्या 6 से 10 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।

इस बार इस समारोह में विशेष रूप से अनेक देशों में अपनी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दे चुके एवं अयोध्या राम मंदिर स्थापन के समय भगवान श्रीराम चंद्र से संबंधित रामायण एवं नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुति देने वाले एवं जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए विशेष प्रस्तुतियां करने वाले अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अनुज मिश्रा एवं टीवी रियलटी शो में शानदार प्रस्तुति करने वाली नेहा मिश्रा भी अपने साथियों के साथ विशेष रूप से प्रस्तुति देंगी। राष्ट्रीय सप्तरंग समारोह के मुख्य प्रायोजक संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सीएफपीजीएस स्कीम के अंतर्गत राष्ट्रीय गोष्ठी सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र के संस्थापक डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने दी। 


अन्य पोस्ट