राजनांदगांव

मौके पर 11533 ने जमा की 2.10 करोड़ की बकाया राशि
राजनांदगांव, 19 मार्च। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। लगभग दो माह में छुईखदान, गंडई एवं खैरागढ़ उपसंभाग के सभी वितरण केन्द्रों में जारी कार्रवाई में 38638 बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। बिजली विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के कारण मौके पर ही 11533 बकायेदार उपभोक्ताओं ने 02 लाख 10 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते 38638 उपभोक्ताओं पर 66 लाख 98 हजार रुपए के बकाया राशि के भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं तथा 11533 बकायेदार उपभोक्ताओं से 02 करोड़ 10 लाख रुपए की बकाया राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।