राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संचालित सीनियर ग्रुप की अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में बिलासपुर ब्लू एवं बीएसपी भिलाई के मध्य प्रारंभ हुआ।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में टॉस जीतकर बिलासपुर ने बल्लेबाजी करने का निश्चय किया, परंतु उनका यह निर्णय टीम पर भारी पडऩे लगा। बीएसपी भिलाई के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने बिलासपुर के बल्लेबाज विकेट में टिक नहीं पाए और पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 215 रन पर अपने 8 विकेट गंवा चुके हैं। एक समय बिलासपुर ने सात विकेट खोकर 80 रन ही बनाए थे, तब लगने लगा था कि बिलासपुर की पूरी टीम 100 रन के आसपास खत्म हो जाएगी, परंतु उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते बिलासपुर की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बिलासपुर की तरफ से इम्तियाज खान ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। वहीं श्रेयम सुंदरम एवं दीपक बघेल क्रमश: 43 एवं 40 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। गेंदबाजों के अनुकूल इस विकेट में बिलासपुर के बल्लेबाजों ने काफी संभल कर खेलते दिन समाप्त होने तक धीमे 215 रन ही बनाए।
मैच के दूसरे दिन बिलासपुर की पूरी टीम 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी बीएसपी टीम के खिलाड़ी भी बिलासपुर की धारदार गेंदबाजी के सामने मात्र 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन के पश्चात बिलासपुर के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर बिलासपुर को वापस मैच में ला लिया। बिलासपुर की तरफ से श्रेयम सुंदरम ने तीन विकेट लिए। वहीं परिवेश धर, प्रवीण यादव एवं इम्तियाज़ खान तीनों ने ही दो-दो विकेट लिए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बिलासपुर की टीम दिन समाप्ति तक नौ रन पर ही एक विकेट गंवाकर एक बड़ी लीड की तरफ जाना चाहिए।
इस मैच के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने अजय तिवारी को आब्जर्वर नियुक्त किया है। वहीं मोहन दास चयनकर्ता के रूप में मैदान में उपस्थित है। उपरोक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी है।