राजनांदगांव

होली मिलन समारोह
18-Mar-2025 3:44 PM
होली मिलन समारोह

राजनांदगांव, 18 मार्च। जिला गोड़वाना महासभा की ओर से स्थानीय जीई रोड स्थित गोड़वाना भवन में गोड़ महासभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के मध्य होली मिलन का आयोजन संपन्न हुआ। इसमें समाज की परंपरा के अनुरूप त्यौहारी मिलन का आयोजन किया गया।  इस दौरान लोगों ने नृत्य-गान भी प्रस्तुत किया। साथ ही होली को लेकर अपने जीवन के अच्छे-अच्छे संस्मरण भी सुनाए गए। समाज के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान गोड़ महासभा के जिला अध्यक्ष नीलकंठ गढ़े ने कहा कि होली हमारा परंपरागत त्यौहार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलशन साहू ने की।  इस दौरान रामानंद उइके, श्याम शाह मंडावी, कृपाल उईके, कन्हैयाराम टेकाम, कुंवर सिंह मंडावी, आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट