राजनांदगांव
ईशिका रायचा का निधन
17-Mar-2025 4:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 मार्च। स्थानीय निवासी ईशिका (6 वर्ष) का देर रात रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वे नगर के प्रतिष्ठित रायचा परिवार के राजेंद्र कुमार मगनभाई रायचा की पोती एवं चिराग रायचा की बेटी थीं। ईशिका की अंतिम यात्रा दोपहर 12.30 बजे सनसिटी-एनएक्स हाऊस नं. जी-3 से निकली।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे