राजनांदगांव

ईशिका रायचा का निधन
17-Mar-2025 4:59 PM
ईशिका रायचा का निधन

राजनांदगांव, 17 मार्च। स्थानीय निवासी ईशिका (6 वर्ष) का देर रात रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वे नगर के प्रतिष्ठित रायचा परिवार के राजेंद्र कुमार मगनभाई रायचा की पोती एवं चिराग रायचा की बेटी थीं।  ईशिका की अंतिम यात्रा दोपहर 12.30 बजे सनसिटी-एनएक्स हाऊस नं. जी-3 से निकली।
 


अन्य पोस्ट